दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Flippa Kya Hai aur Flippa se paise kaise kamaye जाते हैं? Flippa पर Domain और वेबसाइट कैसे खरीदी और बेचीं जाती हैं
Flippa आज के समय में एक सबसे popular websites में से एक है और इस पर 10,00000 से भी ज्यादा register users है अगर आप भी flippa से पैसे कैसे कमाये जानना चाहता हो तो है तो आपको अच्छे से समझना होगा Flippa kya hai उसके बाद देखेंगे Flippa se paise kaise kamaye
Flippa क्या है?
Name | Type | Price($) |
forexinworld.com | Website | $1,470,000 USD |
snowboard.com | Website | $1,500,000 USD |
town.com | Domain | $999,999 USD |
cr7juventus.net | Domain | $1,000,000 USD |
woohoo.com | Domain | $2,600,000 USD |
1m.com | Domain | $140,001 USD |
Flippa वेबसाइट पर कैसे काम करते हैं?
Flippa पर अकाउंट कैसे बनाएं
Domain kya hota hai?
सबसे पहले आपको जानना होगा डोमेन क्या है जब हम कोई भी वेबसाइट खोलते हैं तो उसको एक एड्रेस दिया होता है। जैसे https://www.dainikjankari.in/ यह मेरी वेब साईट का Domain है। इस डोमेन को हम कई सारी वेबसाइट से खरीद सकते हैं like : Godaddy जो लगभग 400 से ₹900 के बीच मिल जाता है यह 1 साल के लिए वैलिड होता है।
इसके बाद बात आती है वेबसाइट क्या है? इस एड्रेस पर हमें वर्डप्रेस में एक वेबसाइट बनानी होती है उस पर हमें बहुत सारा कंटेंट लिखना होता है जोकि यूनिक होना चाहिए। इसे ही वेबसाइट कहते हैं ।
Flippa se Paise kaise Kamaye
आप ऐसा टॉपिक चुने। जिसके बारे में आपको अच्छी नॉलेज हो उसी टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखें जिससे आपकी वेबसाइट अथॉरिटी वेबसाइट बन जाएगी। आप उसी वेबसाइट को बेचने में आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे।
आप सबसे पहले अपनी वेबसाइट को https://www.flippa.com/ पर रजिस्टर करें।
वहा पर आपकी वेबसाइट पर बोली लगती है? यदि आपकी वेबसाइट महीने के $400 कमाती है तो लगभग $6000 तक यह भी हो सकती हैं इसीलिए कीमत लगभग 15 गुना रखें उसके बाद जब बोली होगी आपकी साईट सेल हो सकती हैं इस तरह आप फ्लिप्पा से पैसे कमा सकते हैं
अगर आप एक Seller है तो आपको अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए account बनाना होगा और अगर आप एक Buyer है तो product खरीदने के लिए अपना account बनाना होगा. यहाँ पर हम अपने product को sell करने के बारे में जानकारी बता रहे है इसलिए हम Flippa seller account बनायेगे
How to create Flippa account?
flippa पर Account create करना बहुत आसान है बस हमें कुछ information provide करना रहता है और फिर create account button पर क्लिक कर देना होगा. उसके बाद आपसे पूछेगा सेलर हो या buyer बस सेलेक्ट कर के activate पर क्लिक कर देना, बन गया आपका अकाउंट
Flippa एक paid service हैं इसपर आपको कुछ sell करना है तो इसके लिए हमें कुछ pay करना होगा और इस समय इसका basic price है $25 है
Flippa के फायदे और नुकसान
Flippa एक अच्छा marketplace है जहा पर हम प्रॉफिट में अपना product sell कर सकते है हमें यहाँ पर अच्छा price मिल जाता है. यह एक प्रसिद्ध website है और बहुत से ब्लॉगर इसका प्रयोग करके लाखो डॉलर कमाते है.
लेकिन Indian market के हिसाब से इसका सबसे बड़ा cons है यह एक Paid service है और इसके लिए हमें पैसे देने होते है तभी हम अपने product यहाँ पर list कर सकते है.
FAQ
Flippa किन के लिए सूटेबल है?
Flippa पर काम वही लोग करें तो अच्छा हैं जिन्हें डोमेन का पता हो वेबसाइट के बारे मे पता हो एप्स डेवलपमेंट करनी आती हो।
Flippa पर काम करने के लिए क्या-क्या स्किल होने चाहिए?
आपको Wordpress प्लेटफार्म का ज्ञान होना चाहिए। वेबसाइट बनानी आनी चाहिए या Domain खरीदना और बेचना आना चाहिए।
Conclusion
दोस्तों, Flippa एक अच्छा साधन है जहा पर प्रतिदिन लाखो डॉलर के Domain, website और Applications बेचे जाते है और यहाँ पर बहुत बड़े-बड़े Buyer जुड़े है जो की अपने मन पसंद product के लिए कोई भी दाम देने के लिए तैयार रहते है.
अगर आप Internet से पैसे कमाने के आसान तरीके चाहते है तो आप flippa से जरुर जुड़े अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो Flippa kya hai ? Flippa se Paise Kaise Kamaye अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
Comments
Post a Comment
आप यहाँ कमेंट कर सकते हैं