Accessible India Campaign ( Sugamya Bharat Abhiyan ) In Hindi

Admin

 “Accessible India Campaign”:- इस योजना को Sugamya Bharat Abhiyan In Hindi के नाम से भी जाना जाता है, और यह Sugamya Bharat Abhiyan सिर्फ विकलांग लोगो के लिए बनाई गई है | सुगम्य भारत अभियान का शुभारंभ 3 December 2015 को हुआ था |


आज हम आपको Accessible India Campaign के बारे में सारी Information देंगे | जैसे की,


  • Accessible India Campaign In Hindi
  • Accessible India Campaign (Sugamya Bharat Abhiyan) Objectives
  • Accessible India Campaign Components
  • Accessible India Campaign सफलता के लिए उठाये गए कदम 
  • Sugamya Bharat Campaign Mobile App




अगर आपको इसके बारे में ओर भी ज्यादा जानकारी चाहिए तो आपको हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा |


 

Contents 

  • 1 Accessible India Campaign In Hindi
  • 2 Accessible India Campaign (सुगम्य भारत अभियान ) Objectives
  • 3 Accessible India Campaign Components
    • 3.1 Accessible India Campaign सफलता के लिए उठाये गए कदम
    • 3.2 Sugamya Bharat Campaign Mobile App
    • 3.3 Pradhan Mantri Scheme’s List

Accessible India Campaign In Hindi


Accessible India Campaign को सुगम्य भारत अभियान के नाम से भी जाना जाता है | सुगम्य भारत अभियान सिर्फ और सिर्फ विकलांग लोगो के लिए बनाई गई है |

Accessible India Campaign की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 December 2015 को की थी | यह पहल Article -9 दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों पर सयुंक्त राष्ट्र सम्मेलन के अनुरूप है |  और इस सुगम्य भारत अभियान का हेतु जो विकलांग लोग है उनको अपना जीवन योग्य तरीके से और आत्मनिर्भरता से जीने के लिए सक्षम बनाया जाए |

Accessible India Campaign विकलांगो को विकलांग सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करने के लिए लागु किया गया था | इस अभियान के तहत दिव्यांग लोगो को भी साधारण लोगो को जैसे ही सभी विभागों में एक समान तक प्राप्त हो |

सुगम्य भारत अभियान जो दिव्यांग लोग है वह अपना जीवन अच्छा सामाजिक और आर्थिक जीवन व्यतीत कर सके इस वजह से यह अभियान लागू किया गया था | और यह सुगम्य भारत अभियान से सरकार की ओर अपने कदम बढ़ाके जो भी हमारे देश में विकलांग लोग है उनकी मदद करे |

और इस योजना के अंतर्गत सामान्य इंसान की तरह विकलांगो को भी सारी सुविधा प्राप्त की जाएगी फिर चाहे वो गांव में रहते हो या शहर में उनको भी यह सुविधा प्राप्त होगी |


Accessible India Campaign (सुगम्य भारत अभियान ) Objectives


  • Accessible India Campaign का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के जो विकलांग लोग है उन्हें अपना जीवन सादगी से जीने के लिए प्रेरित किया जा सके |
  • इस योजना के अंतर्गत दिव्यांगों के लिए खास कर सरकारी Buildings में व्यवस्था बढ़ाई जाएगी |
  • सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत Airports ,  Railway Station , Public Transport पर भी खास व्यवस्था की जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्गत Public Website और Document सभी विकलांग लोगो को पढ़ने में ज्यादा कष्ट न हो उसी तरह तैयार किये जाऐंगे |
  • सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत साइन भाषा का भी प्रयोग किया जाएगा | और वह साइन प्रयोग का उपयोग Television और Public Media में भी किया जाएगा |
  • Accessible India Campaign के तहत दिव्यांग व्यक्तियों को Internet के जरिए नई जानकारी तथा संचार Technogies और प्रणाली तक पहुंच की तरक्की करना |


Accessible India Campaign Components


Sugamya Bharat Campaign के महत्वपूर्ण 3 अवयव है |


  1. Built Environment Accessibility


इस निर्मित पर्यावरण के अंतर्गत विकलांगो को सार्वजनिक स्थलों पर सुलभ हो ऐसी सुविधाएँ से भरा वातावरण बनाया जाएगा | जिससे उन लोगो को प्रचलित जगहों पर कोई प्रतिबंध मेहसूस ना हो | इस भाग के अंतर्गत अंदर और बहार दोनों तरह की सुविधाए प्रदान की जाएगी जैसे की School , Hospital , Library और Organization इत्यादि |


  2. Transportation System Accessibility


हमारे देश में आज भी परिवहन का होना बहुत जरुरी है | आपको हर रोज Bus , Railway , Aircraft और Taxi से मुसाफरी करनी ही पड़ती होगी लेकिन यहाँ पर जो दिव्यांग लोग होते है उनके लिए मुसाफरी करना बहुत मुश्किल होता है इसलिए उनके लिए ऐसी जगहों पर खास व्यवस्था की जाएगी जो उन्हें एक सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है |


 3. Information & Communication System Accessibility


सूचना और माहिती अवसर प्राप्ति के लिए बहुत जरुरी है लेकिन यह कर पाना शायद विकलांग लोगो के लिए बहुत ही मुश्किल है और हमारी सरकार ऐसे दिव्यांग लोगो के लिए ऐसी सुविधाएँ प्रदान करेगी जिससे उन्हें माहिती , सूचना और भी जानकारी प्राप्त हो सके |


Accessible India Campaign सफलता के लिए उठाये गए कदम


  • सरकार ने इस अभियान के सफलता के लिए 10 निजी कंपनीओ को पसंद किया  है | जो अगम्य जगहों को सुगम्य जगहों में परिवर्तित करने में सरकार की सहायता करेगी |
  • दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सरकार के द्वारा प्रशिक्षण के लिए निवेश की भी व्यवस्था की गई है | जिससे उन्हें उन्नतिशील होने में भी मदद मिलेगी और उन्हें अच्छी सुख सुविधाएँ प्राप्त होगी |
  • जो सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग द्वारा 70% से अधिक निशक्त व्यक्ति को साइकलें भी दी जाएगी |

Sugamya Bharat Campaign Mobile App


सरकार के माध्यम से सुगम्य भारत अभियान मोबाइल ऍप की भी व्यवस्था की गई है | जिसके माध्यम से आप और हम सब और इस देश के सभी लोग इस अभियान का एक हिस्सा बन सकते है और सरकार की तरफ से देश के सभी विकलांगो की मदद कर सकते है |


इस योजाना के अंतर्गत आप अपने नजदीकी किसी भी Government Building , Hospital , Police Station , Schools जो विकलांगो के अनुसार नहीं है उनकी तस्वीर या Video लेकर उसे सुगम्य भारत अभियान के portal पर डाल सकते है |


यह अभियान एक ऐसा अभियान है जिसके अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों को समान अवसर प्रदान करने की और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयत्न भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है |


विकलांग व्यक्तियों को सामान भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु इस अभियान के अंतर्गत कई सारे कदम उठाये गए है और भविष्य में भी उठाये जाऐंगे | हमारे देश में कई ऐसे लोग है जिनके लिए भारत सरकार ने सुगम्य अभियान के अंतर्गत काफी सारी योजनाएँ बनाई है |


  • हमने आपको हमारी इस पोस्ट में Accessible India Campaign के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए और अगर आपको इस योजना को लेकर कोई भी समस्या है तो आप हमें Comment करके बता सकते है |

Pradhan Mantri Scheme’s List


अगर आपको Pradhan Mantri Yojana’s के बारे में जानना है तो आपको निचे दिए गई योजना के नाम पर Click करना होग


UP Jansunwai Portal App (Jansunwai up nic in Hindi)


CSMSSY Scheme In Hindi - CSMSSY Farmer List Maharashtra


To Top