Kushal Yuva Program In Hindi (KYP Online Registration & KYP Logo)

Admin

 आज के इस आर्टिकल में हम Kushal Yuva Program Bihar यानि की KYP के बारे में सारी जानकारी बताने जा रहे है | KYP का पूरा नाम Kaushal Yuva Program है | यह स्कीम बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई है | इस योजना के जरिए देश के हर युवा Computer की Free में जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसके साथ साथ देश में जो बेरोजगारी है उसे भी दूर कर सकेंगे |

Kushal Yuva Program in hindi

यहाँ पर हम Kushal Yuva Program kya hai इसके के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे | जैसे की,KYP Official Website (KYP Portal)

KYP Logo

KYP Guidelines (What Is KYP)

Kushal Yuva Program Eligibility

KYP Required Documents

KYP Course (Kushal Yuva Program Courses

अगर आपको Kushal Yuva Program In Hindi की पूरी जानकरी चाहिए तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को पूरी पढ़ना  होगा |

KYP Official Website (KYP Portal)

Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।

KYP Guidelines (What Is KYP)

  • Kushal Yuva Program के अंतर्गत युवाओ को हिन्दी\अंग्रेजी भाषा एवम संवाद कौशल, बुनियादी कम्प्युटर ज्ञान एवं अन्य कौशल प्रदान कर रोजगार के विभिन्न अवसरो से अवगत कराया जाएगा।
  • बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग ध्वारा इस योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत बिहार के जो भी युवा 10 वी पास है उनको रोजगार दिए जाएंगे जिसकी वजह से वह लोग अपने पैरों पर खड़े हो सके |
  • इस योजना का कार्यान्वयन सफल हो सके इसलिए जिले के हर एक प्रखण्ड मे कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत जो भी देने वाले प्रशिक्षण है वह क्रमश: 80, 120 और 40 घंटे होगा जो  3 महीने पूरा किया जाएगा | 
  • KYP योजना का लाभ 10वी या 12वी कक्षा पास बेरोजगार युवा को जिनकी उम्र 15 से 25 वर्ष हो उनको ही प्राप्त होगा |
  • KYP के अंतर्गत आप Online भी Apply कर सकते है |
  • इस योजना के अंतर्गत जो प्रशिक्षणार्थी स्वयं सहायता भत्ता नहीं प्राप्त कर रहे है उन्हे प्रशिक्षण हेतु अग्रधन के रूप मे 1 हजार रुपए केंद्र के माध्यम से बिहार कौशल विकास मिशन मे जमा करवाने होगे, जो प्रशिक्षण में सफल होने के बाद वापिस कर दिए जाएंगे |

Kushal Yuva Program Eligibility

  • इस योजना के लिए वही बेरोजगार युवा पात्र है जो 10 वी या 12 वी पास हो |
  • Kushal Yuva Program के अंतर्गत आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदक की उम्र 15 से 25 वर्ष होनी चाहिए |
  • Kushal Yuva Karyakram के लिए 20-25 वर्ष की आयु समूह के आवेदक जो बेरोजगार हैं वो भी अप्लाई कर सकते है |

KYP Required Documents

  • 10 Pass Certificate (10वी कक्षा उत्तीर्ण आवेदक के लिए)
  • 12 Pass Certificate  (12वी कक्षा उत्तीर्ण आवेदक के लिए)
  • Aadhar Card
  • Bank Passbook
  • Housing Certificate (Ration Card)

KYP Course (Kushal Yuva Program Courses)

Kushal Yuva Program के अंतर्गत के पाठ्यक्रम के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए यहा CLICK करे।

KYP Online Registration

  • Kushal Yuva Program में Online Registration करवाने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की अधिकृत Website पर जाना होगा।
  • Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
  • अब आपको New Application Registration बटन पर CLICK करना है।
  • अब एक Form आएगा जिसमे आपको अपना Name, Aadhar Number, E-mail ID, Mobile Number लिखके Send OTP बटन पर CLICK करना होगा।
  • अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे slot terbaru आपको लिखना होगा और फिर उसके बाद Submit बटन पर CLICK करना होगा |
  • अब आपको Successfully Registered का मेसेज आएगा जिसमे आपको  Go To Home Page बटन पर CLICK करना है।
Bihar Kushal Yuva Program (KYP)
  • इसके बाद आपके Mobile Number एक Massege आएगा जिसकी मदद से आपको Login करना होगा |
  • Login करने के लिए आपको Email ID, Password और Captcha लिखना होगा और फिर Login बटन पर CLICK करना है।
  • और जब आपका Login हो जाये उसके बाद आपको Password को चेंज करना होगा और फिर नए Password को लिखना होगा और फिर आपको Submit बटन पर CLICK करना है।
Bihar Kushal Yuva Program (KYP)
  • इसके बाद आपको फिर से Login करना होगा |
  • और जब Login हो जाएगा उसके बाद आपको एक Form दिखाई देगा जिसमे आपको सबसे पहले 10वी और 12वी की पढ़ाई की जानकारी लिखनी है।
Bihar Kushal Yuva Program (KYP)
  • अब आपको अपने बारे मे और बैंक के बारे मे जानकारी लिखनी है।
Bihar Kushal Yuva Program (KYP)
  • इसके बाद आपको आप जहा पर रहते हो उसकी सारी जानकारी लिखनी होगी |
Bihar Kushal Yuva Program (KYP)
  • लास्ट में आपको SUBMIT बटन पर CLICK करना होगा |
  • जब आप SUBMIT करेंगे तब आपको एक मैसेज दिखाई देगा |
Bihar Kushal Yuva Program (KYP)
  • उस मैसेज में आपको Select Scheme बटन पर CLICK करना होगा |
  • इसमे आपको Kushal Yuva Program को Select करना है और फिर Apply बटन पर CLICK करना होगा |
  • अब आपके सामने Kushal Yuva Program Form आएगा उसमे आपको आपके प्रशिक्षण के लिए जिले और प्रखण्ड का चयन करना है।
  • अब आपको Check box मे  करना होगा और Submit बटन CLICK करना है।
Bihar Kushal Yuva Program (KYP)
  • अब आपके Email ID पर आवेदन पत्र की PDF का एक Mail आयेगा उस PDF की Print निकालनी होगी।
  • अब आपको जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र https://www.metrodenversanctuary.org/ ध्वारा आपको जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर जाने की Date & Time Email तथा SMS ध्वारा सूचित किया जाएगा।
  • अब आपको सूचित की गई तिथि पर आवेदन पत्र पर अपनी फोटो और हस्ताक्षर के साथ जरूरी दस्तावेजो की मूलप्रति और स्वप्रमाणित प्रति के साथ जिला निबंधन केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
  • इसके बाद आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद आपके आवेदन की स्वीकृति की प्रोसेस होगी |
  • जब आपके आवेदन की स्वीकृति हो जाएगी उसके बाद आपको एक पावती रशीद दी जाएगी | जिसमे आपका Registration ID भी होगा।

KYP Login

  • इसके लिए आपको सबसे पहेले योजना की अधिकृत Website पर जाना होगा।
  • Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
  • अगर आपको Login करना है तो आपको Email ID, Password और Captcha लिखकर Login बटन पर CLICK करना है।
Bihar Kushal Yuva Program (KYP)

KYP Center List

  • KYP Center List देखने के लिए आपको सबसे पहले यहाँ पर CLICK करना होगा |
  • इसके बाद आपको Find Centers बटन पर CLICK करना होगा |
  • अब आपको Kushal Yuva Program Find Centers पर CLICK करना है।
  • इसके बाद आपके सामने 3 Option होंगे:-
  1. Search by Address आप राज्य, जिला और तहसील के चयन से जानकारी प्राप्त कर सकते है,
  2.  Search by Pincode\City\Suburub,
  3. Search by Name मे आप Center के नाम, राज्य और जिले के चयन से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • लास्ट में आपको Search बटन पर CLICK करना होगा |

KYP Application Status

  • इसके लिए आपको सबसे पहेले योजना की अधिकृत Website पर जाना होगा।
  • Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
  • अब आप Application Status बटन पर CLICK करे।
  • इसके बाद आपको Registration ID पर CLICK करना होगा और फिर Birth Date और Captcha Code लिखना होगा |
  • लास्ट मे Submit बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति (KYP Application Status) होगी।

Kushal Yuva Program Application Form

KYP Application Form को Download करने के लिए यहा CLICK करे।

KYP Complaint & Feedback

  • इसके लिए आपको सबसे पहेले योजना की Official Website पर जाना होगा।
  • Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
  • इसके बाद आपको Feedback and Grievance बटन पर CLICK करना होगा।
  • अब आपको नाम, Email ID, Mobile Number, आपत्ति का विषय, जिले का चयन, अपनी सिकायत\सुजाव और Captcha लिखना है।
  • और फिर Submit बटन पर CLICK करना होगा |

KYP PDF

पढ़ने के लिए यहा CLICK करे।

DOWNLOAD HERE

KYP Tollfree Helpline Number

1800 123 6525

दोस्तों हमने आपको यहाँ पर Kushal Yuva Program के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयास किया है | अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और अगर आपको इसके बारे में ओर भी ज्यादा जानकारी चाहिए या आपको इस पोस्ट को लेकर कोई समस्या है तो आप हमें Comment करके बता सकते है |

To Top