Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana (MNSSBYPortal)

Admin

Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana :- बिहार के लोगो के लिए एक खुशखबरी है जी हाँ दोस्तों बिहार की सरकार ने मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना योजना की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य बेरोजगार लोगों को 1000 का भत्ता दिया जाएगा | आज की इस पोस्ट में हम आपको Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयास किया है | जैसे की

  • Bihar MNSSBY Website (MNSSBY Portal)
  • Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana Guidelines
  • Eligibility For Eligibility
  • MNSSBY Age Limit
  • MNSSBY Documents
  • MNSSBY Online Apply
  • MNSSBY Application Status
  • MNSSBY Application Form
  • MNSSBY Complaint & Feedback
  • MNSSBY PDF
  • MNSSBY Tollfree Helpline Number

अगर आपको इसके बारे में विस्तार में जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा |

Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana (MNSSBY)

Bihar MNSSBY Website (MNSSBY Portal)

 पर जाने के लिए यहा CLICK करे।

Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana Guidelines

  • 20 से 25 वर्ष के 12वी कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओ को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर 1 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से स्वयं सहायता भत्ता दो वर्षो के लिए दिया जाता है।
  • स्वयं सहायता भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओ को भाषा संवाद एवं बुनियादी कम्प्युटर ज्ञान (कुशल युवा) का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करना है
  • योजना एवं विकास विभाग ध्वारा इस योजना का कार्यान्वयन किया जाता है |
  • इसके अंतर्गत हर एक जिला मुख्यालय मे जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र स्थापित किए गए है।
  • आवेदक को अन्य किसी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक बेरोजगार होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ आवेदक को रोजगार मिलते ही बंद हो जाएगा |

Eligibility For MNSSBY

  • इस योजना के अंतगर्त आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के अंतगर्त आवेदक 12 वी कक्षा पास और उच्चतर शिक्षा प्राप्त न की हो |
  • इसके लिए आवेदक बेरोजगार होना चाहिए |
  • आवेदक को अन्य किसी प्रकार का भत्ता \ छात्रवृत्ति \ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड \ शिक्षा ऋण जैसे योजनाओ का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

MNSSBY Age Limit

20 से 25 वर्ष

MNSSBY Documents

  • Aadhar Card
  • 10 pass Certificate
  • 12 Pass Certificate
  • Housing Certificate (Ration Card)
  • Application Letter
  • Bank Passbook

MNSSBY Online Apply

  • इसके लिए आपको सबसे पहेले योजना की अधिकृत Website पर जाना होगा।
  • Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
  • अब आपको New Application Registration बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपके सामने एक Form होगा जिसमे आपको अपना Name, E-mail ID, Mobile Number, Aadhar Number लिखना होगा और फिर Send OTP बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपको Email और Mobile Number पर OTP प्राप्त होगा उसे आपको Form मे लिखना है और SUBMIT बटन पर CLICK करना है।
  • इसके बाद आपको Successfully Registered नाम का एक मेसेज मिलेगा और फिर आपको Go To Home Page बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपके Email \ Mobile Number पर जो मेसेज आया है उसकी सहायता से Login करना है।
  • अगर आपको Login करना है तो इसके लिए Email ID, Password और Captcha लिखकर Login बटन परCLICK करना है।
  • और जब आपका Login हो जाये उसके बाद आपको अपना पासवर्ड बदलना होगा और फिर Submit बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपको फिर से Login करना होगा।
  • Login होते ही आपको आवेदन Form प्राप्त होगा उस फॉर्म को आपको अच्छे से भरना है।
  • जिसमे आपको सबसे पहेले 10वी और 12वी की पढ़ाई की जानकारी लिखनी है।
  • इसके बाद आपको अपने बारे में के अब्रे में जानकारी लिखनी होगी |
  • इसके बाद आपको अपना Address यानी की आप जहाँ पर रहते है उसकी जानकारी लिखनी होगी |
  • लास्ट मे आपको SUBMIT बटन पर situs judi slot terbaik dan terpercaya no 1 CLICK करना है।
  • SUBMIT होने के बाद आपको एक मैसेज आएगा |
  • इसमे आपको Select Scheme बटन पर CLICK करना है।
  • इसमे आपको Self Help Allowance Scheme को Select करना है और Apply बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपके सामने SHA Form होगा उसे आपको सही जानकारी के साथ भरना है।
  • अब आपको Check box मे √ करना होगा और Submit बटन CLICK करना है।
  • अब आपके Email ID पर आवेदन पत्र की PDF का Mail आयेगा। उस PDF की Print निकालनी होगी।
  • अब आपको जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र ध्वारा आपको जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर जाने की तिथि एवं समय Email तथा SMS ध्वारा सूचित किया जाएगा।
  • सूचित की गई तिथि पर आपको आवेदन पत्र पर अपनी फोटो और हस्ताक्षर के साथ जरूरी दस्तावेजो की मूलप्रति और स्वप्रमाणित प्रति के साथ जिला निबंधन केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
  • अब आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा और आपके आवेदन की स्वीकृति की प्रक्रिया की जाएगी।
  • आपके आवेदन की स्वीकृति के बाद आपको एक पावती रशीद दी जाएगी। जिसमे आपका Registration ID भी होगा।
  • Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana के आवेदक Online आवेदन जमा हो जाने मे बाद 30 दिनो के अंदर किसी भी कार्य दिवस पर 10 से 6 बजे तक जरूरी प्रमाणपत्रों के साथ जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर पहुचकर प्रमाणपत्रों का स्तयापन करवा सकते है।
  • Important Note:- Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta प्राप्त करने हेतु के ध्वारा प्रत्येक माह 20 तारीख के पहेले MNSSBY Portal पर या SMS के ध्वारा योजना हेतु अपनी अहर्ता की पुष्टि करना अनिवार्य होगा।

MNSSBY Application Status

  • इसके लिए आपको सबसे पहेले योजना की अधिकृत Website पर जाना होगा।
  • Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
  • अब आप Application Status बटन पर CLICK करे।
  • अब आपको Registration ID पर CLICK करके, Birth Date और Captcha Code लिखे।
  • Last मे Submit बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति (MNSSBY Application Status) होगी

MNSSBY Application Form

MNSSBY Application Form को Download करने के लिए यहा CLICK करे।

MNSSBY Complaint & Feedback

  • इसके लिए आपको सबसे पहेले योजना की अधिकृत Website पर जाना होगा।
  • Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
  • अब आपको Feedback and Grievance बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपको नाम, Email ID, Mobile नंबर, आपत्ति का विषय, जिले का चयन, अपनी सिकायत\सुजाव और Captcha लिखना है।
  • आखिर मे आपको Submit बटन पर CLICK करना है।

MNSSBY PDF

पढ़ने के लिए यहा CLICK करे।

DOWNLOAD HERE

MNSSBY Tollfree Helpline Number

1800 3456 444

No.मैनेजरजिलाMobileDRCC का पता
1रवि शंकर प्रसादDrcc अरारिया9934070190सदर प्रखंड कार्यालय, पोस्ट अरारिया, पिनकोड: 854311
2गरिमाDrcc अरवल7739639697पिपरा बंगला, अरवल, पोस्ट शाहपुर, पिनकोड: 804401
3सुनीता सिंहDrcc औरंगाबाद8544186002टाउन इंटर स्कूल के बगल में, शाहपुर, पुराना G.T. रोड, औरंगाबाद, पिनकोड: 824101
4विनय शंकरDrcc बांका7261054576बांका समरहलाया परिसर, दबतोला, बांका, पिनकोड: 813102
5सुनिरा कुमारीDrcc बेगुसराई9934316678सदर प्रखंड परिसर, बेगुसराई, पिनकोड: 851218
6अशोक कुमार सिंहDrcc भागलपुर7007804193गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, कंचनगढ़ के सामने, पिनकोड: 812001
7इंदु चक्रवर्तीDrcc भोजपुर8877709408धनपुरा, DAV स्कूल आरा के सामने, पिनकोड: 802301
8Drcc बक्सरITI कैंपस, वार्ड नंबर 13, पिनकोड: 802101
9तौसीफ इमाम हाश्मीDrcc दरभंगा9905926159कादिराबाद बस स्टैंड (गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज की बगल मे), पोस्ट लालबाग़, पिनकोड: 846004
10राजीव रंजनDrcc गया8986421164स्टेट पॉलिटेक्निक, गया बोधगया रोड, केंदुई, पिनकोड: 824231
11भास्करDrcc गोपालगंज9472983382बसडीला, पंचायत भवन के पास, पोस्ट: गोपालगंज, पिनकोड: 841428
12गजेंद्र कुमारDrcc जमुई8294421395ढढौर, सिकंदरा, पोस्ट इतसागर
13सुमेधा रानीDrcc जहानाबाद9308661190काको रोड, जहानाबाद बस स्टैंड के पास, Pin-804408
14चन्दन कुमारDrcc कैमूर7277986285ग्राम डुमडुम, प्रखंड भभुआ कैमूर, पिनकोड: 821101
15Drcc कटिहारसदर प्रखंड कार्यालय, मिर्चबड़ाइ, कटिहार, पिनकोड: 854109
16पंकजDrcc खगारिया9471867656जिला कृषि कार्यालय कैंपस, पोस्ट खगारिआ, पिनकोड: 851204
17अमरजीत कुमार विश्वासीDrcc किशनगंज8864020100ब्लॉक कैंपस (प्रखंड परिसर), किशनगंज, पिनकोड: 855108
18जुली किमारीDrcc लखीसराइ8789018542महीसोना पंचायत भवन के पास, लखीसराय, पिनकोड: 811315
19प्रशुन कुमार सिंहDrccm मधेपुरा7258879101सदर अंचल कार्यालय मधेपुरा के पीछे, पिनकोड: 852113
20संध्या कुमारीDrcc मधुबनी9122746409मिठौली, पोस्ट मधुबनी, पिनकोड: 847211
21बाबू सर्वजीत अकेलाDrcc मुंगेर9852017757सुजावलपुर, सदर प्रखंड परिसर, मुंगेर, पिनकोड: 811201
22कुश्वाहा कुमार अमलेंदुDrcc मुजफ्फरपुर9934900747नेहरू स्टेडियम के पीछे, सिकंदरपुर, पिनकोड: 842001
23मनोज कुमार प्रधानDrcc नालंदा9472980541सिपह मोरे, आदर्श थाना, दीप नगर के पीछे, दीप नगर, बिहारशरीफ बिहार-803101
24रवि रंजन कुमारDrcc नवादा9334454993बुधौल बस स्टैंड के पास, बुधौल, पोस्ट- नवादा, पिनकोड -805110
25शैलेष कुमार पांडेDrcc पश्चिम चंपारण9955424051अरेराज रोड, बेतिया, ITI प्रशिक्षण केंद्र, जयप्रकाश नगर के पास, पिनकोड: 845438
26स्नेहा कुमारीDrcc पटना9939502331छज्जुबाग, बिहार राज्य सहकारी संघ के सामने, पिन कोड: 800001
27वैभव कुमारDrcc पूर्वी चंपारण9771110111पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी के पास, पंचायत लुटहा, पोस्ट मोतिहारी, पिन कोड: 845401
28कल्पना कुमारी प्रसादDrcc पूर्णिया06454241505फायर ब्रिगेड सेंटर, मरंगा के पास, पोस्ट पूर्णिया, पिनकोड: 854301
29शैलेष कुमारDrcc रोहतास9939391461मोकर, सासाराम इन आरा- पटना रोड पिन कोड- 821113
30संजय कुमार सुमानDrcc सहरसा8210401337राजकीय कन्या विद्यालय के आगे, पिन कोड: 852201
31नवीन कुमार सिंहDrcc समस्तीपुर9334907571जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से 3 किमी, सदर प्रखण्ड, समस्तीपुर के पास, समस्तीपुर रोसड़ा रोड, पिनकोड: 848101
32कौशिक कुमार सिन्हाDrcc सारण7544011554रतनपुरा, बिड़तोलिया रोड, छपरा, सारण, पिनकोड: 841301
33लीना कुमारीDrcc शेखपुरा9939273911दक्षिण नवोदय विद्यालय, शेखपुरा, पिन कोड: 811105
34अखिलेश कुमार भारतीDrcc शेओहर9771037552ब्लॉक कैम्पस, शेओहर , पिनकोड: 843329
35कुमारी पूनम पालDrcc सीतामढ़ी9102386001ITI परिसर, शांति नगर, सीतामढ़ी, पोस्ट डुमरा, पिनकोड: 843301
36मोहम्मद अख्तर अलीDrcc सिवान9835648542महादेवा J.B.R. विद्यालय (महिला प्रतिष्ठान केंद्र), सिवान, पिनकोड: 841226
37प्रेम प्रकाश दिवाकरDrcc सुपौल9709449771ITI कैम्पस सुपौल, पिनकोड: 847452
38मोहम्मद साबिर हुसैनDrcc वैशाली9431403064हरवंशपुर, कोनहारा घाट, गांधी सेतु मेन रोड, पिनकोड: 844101

दोस्तों हमने आपको यहाँ पर Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana (MNSSBY PORTAL) के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयास किया है | अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और अगर आपको इस योजना के बारे में और भी ज्यादा जानकारी चाहिए या आपको कोई समस्या है तो इसके लिए आप हमें Comment करके बता सकते है |

To Top