LIC TERM INSURANCE PLANS

Admin

एलआईसी टर्म इंश्योरेन्स योजनाएं क्या हैं?
Best explained LIC Term Insurance Plans in HINDI !!

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में अधिकांश लोगो को किसी ना किसी इंश्योरेंस या हेल्थ पॉलिसी की जरूरत होती है। हमारे भारत में बहुत सारी हेल्थ इंश्योरेंस या बीमा कंपनियां है। पर इन सभी से सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद कंपनी है, एलआईसी (LIC) यानी LIFE INSURANCE CORPORATION OF INDIA जिसे हम भारतीय जीवन बीमा निगम के नाम से भी जानते हैं। ( https://licindia.in )
एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1950 में हुई थी और यह हमारे देश के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
एलआईसी (LIC) की तरफ से उससे जुड़ने वाले ग्राहकों को बहुत सारे प्लान उपलब्ध कराए जाते हैं।
हर व्यक्ति की बीमा जरूरत दूसरे व्यक्ति से भिन्न होती है। इसलिए एलआईसी (LIC) की बीमा योजनाएं वे पॉलिसिया है जिन्हे आप अपने हिसाब से चुन सकते है और ये आप को अधिकतम विकल्प देती है जो आपकी जरूरतों पर खरे उतर सकें।


एलआईसी मे पॉलिसी के प्रकार (TYPES OF POLICIES IN LIC)

एलआईसी की बीमा योजनाओं को एलआइसी द्वारा 5 ग्रुप्स में बाटा गया है। जिनके नाम हैं –

एंडोमेंट योजनाएं (Endowment Plans)

संपूर्ण जीवन योजनाएं (Whole life Plans)

मनी बैक योजनाएं (Money Back Plans)

टर्म इंश्योरेंस योजनाएं (Term Insurance Plans)

रायडर (Rider)

इन सभी योजनाओं में दी गई सेवाएं व इनका प्रीमियम अमाउंट, मैच्योरिटी टर्म व अन्य शर्ते एक दूसरे से अलग अलग हैं।
आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से टर्म इंश्योरेंस योजनाओं के बारे में विस्तार से जानेंगे।


एलआईसी टर्म इंश्योरेंस योजनाएं इन हिंदी।

(LIC Term Insurance plans in Hindi.)

एलआईसी टर्म प्लान वह प्लांस है जो आपके परिवार को किसी भी आय के नुकसान के खिलाफ सुरक्षित करते हैं। यदि आप इन से जुड़े हुए हैं और आपको किसी भी तरह का कोई आय मे नुकसान होता है परंतु आपने ये प्लांस लिए हुए है तो आप एक सुरक्षित स्थिति में रहेंगे।

यह प्लांस मैच्योरिटी टर्म पूरा होने पर भुगतान नही देते फिर भी यह लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं। एलआईसी टर्म प्लान में प्रीमियम अमाउंट कम होता है, परंतु यह अधिक कवरेज देते हैं। यह प्लान ऑनलाइन भी उपलब्ध होते हैं।
इन प्लांस के जरिए एलआईसी (LIC) अपने इन टर्म प्लान खरीदने वाले लोगों को एक आसान और समय बचाने वाला माध्यम देता है।


एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लांस के फायदे।

(BENIFITS OF LIC TERM INSURANCE PLANS)

जब हम एक प्लान खरीदने के बारे में सोचते हैं, तो हम उससे मिलने वाले विभिन्न फायदों के बारे में जानना चाहते हैं। यहां पर हम आपको एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लांस से मिलने वाले कुछ मुख्य फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

सस्ता प्रीमियम रेट

एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लान सस्ते प्रीमियम रेट के साथ आते हैं यह हमारी आय के एक छोटे हिस्से से भी खरीदे जा सकते हैं।

आयु सीमा

एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लांस न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक खरीदे जा सकते हैं।

ऑनलाइन उपलब्ध

एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लांस को आसानी से खरीदा जा सकता है। यह सारे प्लांस ऑनलाइन उपलब्ध है। इनके लिए आपको किन्ही दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।

उच्च क्लेम सेटेलमेंट

एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लांस में क्लेम सेटेलमेंट के समय 98% तक का क्लेम अमाउंट आपको प्रदान किया जाता है।

धुम्रपान न करने वालो के लिए अलग प्रीमियम

एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लांस में धूम्रपान न करने वालों के लिए प्रीमियम राशि पर रिबेट प्रदान किया जाता है।

इंश्योरेंस कवरेज

इन प्लांस में कम प्रीमियम राशि पर , ज्यादा इंश्योरेंस कवरेज दिया जाता है।
इन प्लांस में पॉलिसी के कवरेज को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त राइडर लाभ के साथ भी जोड़ा जा सकता हैं।

अच्छी जीवन शैली

जब-जब इन टर्म इंश्योरेंस प्लांस का भुगतान मिलता है तो यह एक अच्छी जीवनशैली देने में लोगो को सक्षम बनाते हैं।

Types of LIC term insurance plans.
एलआइसी टर्म इंश्योरेन्स प्लांस के प्रकार।

आइए अब हम जानते हैं कि एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लान (LIC TERM INSURANCE PLANS) कितने प्रकार के हैं और उनकी विशेषताएं और लाभ क्या क्या है।
एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लांस मुख्यता 2 प्रकार के हैं :

  • एलआईसी टेक टर्म योजन। (LIC TAKE TERM PLAN)
  • एलआईसी जीवन अमर योजनाएं। (LIC JIVAN AMAR PLAN)

LIC TAKE TERM PLAN IN HINDI
एलआइसी टेक टर्म प्लान हिंदी में:

एलआईसी टेक टर्म इंश्योरेंस प्लान कोई भी भारतीय नागरिक खरीद सकता है। परंतु यह प्लान विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए नहीं है।
इस नए टर्म प्लान को टेक टर्म प्लान कहां गया है। यह एक नॉन लिंक्ड विदाउट प्रॉफिट प्योर प्रोटेक्शन ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है।

टेक टर्म प्लान की विशेषताए

  • प्लान कवर

इस प्लान की विशेषता यह है कि इसके तहत पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु यदि प्लान के मैच्योरिटी पीरियड से पहले हो जाती है तो उसके परिवार वालों को इसका भुगतान मिलता है किंतु मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर यदि पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति जीवित है तो उन्हें कोई अमाउंट नहीं मिलता है।
इस पॉलिसी में हर प्रकार की मृत्यु कवर की जाती है। इनमें एक्सीडेंटल डेथ के साथ-साथ अन्य प्रकार की मृत्यु भी कवर होती है। किंतु पॉलिसी के पहले साल के दौरान आत्महत्या कवर नहीं होती है।

  • प्रवेश आयु

एलआईसी टेक टर्म प्लान को न्यूनतम 18 साल से 65 साल तक की उम्र वाले व्यक्ति खरीद सकते हैं।

  • पॉलिसी की अवधि

इस प्लान का पॉलिसी टर्म न्यूनतम 10 साल से लेकर अधिकतम 40 साल तक है।

  • मैच्योरिटी आयु

एलआईसी टेक टर्म प्लान में पॉलिसी कवरेज के लिए अधिकतम उम्र सीमा 80 साल है। यानी यदि कोई व्यक्ति 80 साल की उम्र को पार कर लेता हैं और उसने यह प्लान लिया हुआ था और 80 साल के बाद उस व्यक्ति की मृत्यु होती है तो ऐसे ऐसी स्थिति में उसके परिवार को कोई पॉलिसी कवरेज नहीं मिलेगा।

  • कवरेज राशि

एलआईसी टेक टर्म प्लांस में मिनिमम लाइफ कवर स्टार्ट 50 लाख से है। इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है आप जितने अमाउंट का चाहे उतने का कवरेज खरीद सकते हैं। यदि आप कवरेज अमाउंट को बढ़ाना चाहते हैं तो उसी हिसाब से आप का सालाना प्रीमियम भी बढ़ जाएगा।

पॉलिसी लेने वाले के पास प्रीमियम का भुगतान करने के लिए कई विकल्प होते हैं। वह चाहे तो अर्धवार्षिक, सालाना या सिंगल प्रीमियम से इसका भुगतान कर सकते हैं।

  • स्मोकर और नॉनस्मोकर के लिए अलग-अलग प्रीमियम

एलआईसी टेक टर्म प्लांस के नियमो मे जो व्यक्ति स्मोक (smoke) करते हैं उनके लिए प्रीमियम अमाउंट थोड़ा ज्यादा तय किया गया है जबकि नॉनस्मोकर (non -smokers) के लिए कम प्रीमियम अमाउंट है।

टेक टर्म प्लान कैसे खरीद सकते हैं?

एलआईसी टेक टर्म प्लान खरीदने के लिए आपको डायरेक्ट एलआईसी की वेबसाइट पर जाना होता है। वहां आपको इस प्लान को चुन कर कुछ जरूरी डिटेल्स भरनी होती है। जैसे कि आपका नाम, आयु, प्रीमियम कवरेज, समय सीमा, इत्यादि भरकर आगे बढ़ना होता हैं। इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा। जिसके पश्चात आपको पॉलिसी डॉक्यूमेंट आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।
इसमें हम प्रीमियम का भुगतान नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और ई वॉलेट जैसे पेमेंट माध्यमों के जरिए कर सकते हैं।

क्लेम कवरेज भुगतान

एलआईसी टेक टर्म प्लान में जिस व्यक्ति की लाइफ को इंश्योर किया गया है , यदि उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद नॉमिनी इस प्लान judi slot gacor hari ini की कवरेज अमाउंट को दो प्रकार से प्राप्त कर सकता है।
यदि वह चाहे तो इसे एक बार (one time payment) में ही ले सकता है या वह चाहे तो इसे इंस्टॉलमेंट (installment) में ले सकता है।
इंस्टॉलमेंट में क्लेम कवरेज की राशि को सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मासिक आधार पर लिया जा सकता है।

LIC JIVAN AMAR YOJNA IN HINDI
एलआईसी जीवन अमर योजनाएं हिंदी में ।

एलआईसी जीवन अमर प्लान ऑफलाइन प्लान है यानी इससे किसी एजेंट द्वारा या एलआईसी के ऑफिस पर विजिट करके खरीदा जा सकता है। यह जीवन अमर पॉलिसी एक प्योर टर्म इंश्योरेंस योजना है। यह योजना एलआईसी की पुरानी योजना अमूल्य जीवन से काफी किफायती है और इसे इसमें आपको ज्यादा कवरेज भी मिलता है।

जीवन अमर योजना की विशेषताए

  • प्लान कवर

एलआईसी जीवन अमर योजनाओं में यदि किसी पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी की मैच्योरिट से पहले हो जाती है तो उस व्यक्ति के नॉमिनी को पॉलिसी कवर रकम का भुगतान कर दिया जाता है। किंतु यदि वह व्यक्ति पॉलिसी की मैच्योरिटी आयु को पार कर जाता है तो उसे कोई कवरेज अमाउंट नहीं मिलता है।

  • प्रवेश आयु

एलआईसी जीवन अमर योजना खरीदने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष है की गई।

  • पॉलिसी की अवधि

एलआईसी जीवन अमर योजनाओं में पॉलिसी की अवधि कम से कम 10 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष तक की है।

  • मैच्योरिटी आयु

एलआईसी जीवन अमर योजनाओं में अधिकतम 80 वर्ष की उम्र तक लाइफ कवर उपलब्ध है।

  • कवरेज राशि

इस पॉलिसी को खरीदने के लिए मिनिमम कवरेज राशि 25 लाख तय की गई है। इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है। आप अपनी आय के अनुसार सम एश्योर्ड करा सकते हैं।

  • प्रीमियम भरने के तरीके

इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान के तीन विकल्प मिलते हैं।
रेगुलर प्रीमियम : पॉलिसी अवधि के समान
लिमिटेड प्रीमियम : 10-40 साल के लिए पॉलिसी अवधि पॉलिसी अवधि माइनस 10 साल
15-40 साल के लिए पॉलिसी अवधि पॉलिसी अवधि माइनस 10 साल
सिंगल प्रीमियम : एक बार मे भुगतान

एलआईसी जीवन अमर योजनाएं कैसे खरीदें?

एलआईसी जीवन अमर योजनाएं ऑफलाइन उपलब्ध है। यानी आप इन्हें किसी एजेंट के द्वारा या फिर एलआईसी दफ्तर से खरीद सकते हैं।

प्रिमियम पेमेंट की आवृति

इस पॉलिसी में कवरेज अमाउंट प्राप्त करने के दो विकल्प दिए जाते हैं। यदि आपके द्वारा घोषित किया गया नॉमिनी चाहे तो वह कवरेज अमाउंट को एक बार में ही ले ले सकता है या फिर वह इसे इंस्टॉलमेंट के माध्यम से जो कि 5 वर्ष, 10 वर्ष या 15 वर्ष की हो सकती है । उनके माध्यम से ले सकता है।

Important documents to buy an LIC Term Insurance Plans.
एलआईसी टर्म प्लान खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज।

किसी भी एलआइसी टर्म इंश्योरेन्स प्लान को खरीदते वक्त आपके पास निम्न दस्तावेज अवश्य होने चाहिए :

  • आईडेंटिटी प्रूफ (Identity proof)

जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड, पासपोर्ट, लाइसेंस इत्यादि।

  • एज प्रूफ ( Age proof)

इसमें आप मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट या कोई अन्य दस्तावेज जिस पर आपकी पूर्ण जन्मतिथि लिखी हो वह दिखा सकते हैं।

  • इनकम प्रूफ (Income proof)

इसमें यदि आप नौकरी करते हैं तो अपनी सैलरी स्लिप या यदि आप कोई बिजनेस करते हैं तो अपनी इनकम टैक्स रिटर्न की स्लिप दिखा सकते हैं।

  • मेडिकल रिपोर्ट (Medical report)

टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने से पहले आपको एक लेटेस्ट मेडिकल टेस्ट कराना होता है और उसकी रिपोर्ट को। टर्म इंश्योरेंस के डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करना होता है।

LIC Term Insurance plans Claim settlement Process
एलआइसी मे क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया

आप खरीदे गए इंश्योरेंस प्लान के लिए क्लेम ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं। क्लेम फाइल करने के लिए पॉलिसी होल्डर द्वारा बताए गए नॉमिनी को क्लेम का फॉर्म पूर्ण रुप से भरना होता है और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज उसके साथ लगाने होते हैं। जैसे एलआईसी टर्म प्लान के लिए पॉलिसी का डॉक्यूमेंट, पॉलिसी धारक की मृत्यु का सर्टिफिकेट जिसमें मृत्यु का कारण लिखा हो, नॉमिनी के बैंक अकाउंट की डिटेल्स ताकि एलआईसी क्लेम राशि को NEFT प्रक्रिया द्वारा नॉमिनी के अकाउंट में ट्रांसफर कर सके।

यदि एलआईसी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के पॉलिसी होल्डर द्वारा नियुक्त किया गया बेनेफिशरी या नॉमिनी यह फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर सभी दस्तावेजों के साथ जमा करा देते हैं तो इंश्योरेंस कंपनी क्लेम फॉर्म की जांच शुरू कर देती है। फॉर्म को पूरी तरह से जाचने या सत्यापित करने के बाद इंश्योरेंस कंपनी क्लेम को आगे बढ़ाती है और लाभ राशि या कवरेज राशि को नॉमिनी के अकाउंट में भेज दिया जाता है।
एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लान में निवेश करने से पहले कंपनी की क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया को जानना जरूरी है ताकि भविष्य में किसी भी घटना के मामले में क्लेम को आसानी से पाया जा सके।

Points to consider during the purchase of LIC term life insurance plans
टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदते वक्त सोचने वाली बातें।

  • टर्म इंश्योरेंस प्लांस एक प्योर इंश्योरेंस प्लांस होते हैं। इन टर्म प्लान में केवल मृत्यु के जोखिम को कवर किया जाता है। पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर इंश्योरेंस कंपनी नॉमिनी या बेनेफिशरी के खाते में पॉलिसी कवरेज की रकम को भेज देती है किंतु अगर पॉलिसी होल्डर इंश्योरेंस पॉलिसी की मैच्योरिटी तक जीवित रहते हैं तो उन्हें या उनके नॉमिनी को कोई भुगतान नहीं मिलता है। एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदते वक्त निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होता हैं :
  • भुगतान राशि – जब आप एक एलआईसी टर्म प्लान खरीदने की बात करते हैं तो इसमें से एक महत्वपूर्ण पहलू होता है भुगतान की राशि। आप कितने का इंश्योरेंस खरीद रहे हैं यह आपकी परिवार के लाइफस्टाइल, आपकी उनके लिए जिम्मेदारियां, आपकी वर्तमान लाइव स्टेज। पर निर्भर करता है। किसी भी व्यक्ति को वह प्लान चुनना चाहिए जो यदि उसकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाए तो उसके बाद भी उसके परिवार का जीवन जारी रख सके।
  • लाइव स्टेज और परिवार के सदस्यों की संख्या – किसी भी व्यक्ति को एलआईसी टर्म प्लान खरीदते वक्त यह बात का ध्यान रखना होता है कि यदि वह परिवार में ना रहे तो उसके परिवार में जितने व्यक्ति हैं उन सब को उसके अनुपस्थिति में वित्तीय सुरक्षा मिले। टेक टर्म प्लान ऐसा होना चाहिए जो परिवार के सभी व्यक्तियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है।
  • क्लेम सेटेलमेंट रेश्यो : किसी भी इंश्योरेंस प्लान को खरीदने के समय उसका क्लेम सेटेलमेंट रेश्यो जान लेना महत्वपूर्ण होता है। एक उच्च क्लेम सेटेलमेंट रेश्यो, पॉलिसी होल्डर के निधन के बाद नॉमिनी या उसके परिवार को क्लेम राशि प्राप्त होने की उच्च अवसरों को दर्शाता है।
  • क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया : एक अच्छी टर्म पॉलिसी उसे कहा जाएगा जिसमें पॉलिसी होल्डर के निधन के बाद उसके परिवार को जब सबसे ज्यादा क्लेम के पैसों की जरूरत हो तो वह उन्हें परेशानी मुक्त तरीके से जल्द से जल्द प्राप्त कराए जा सके।

यदि आपने पहले से कोई LIC का प्लान लिया हुआ है या भविष्य में लेने वाले है तो आप अपना LIC POLICY STATUS CHECK यहा से कर सकते है ।

Drawbacks of LIC Term Insurance Plans
एलआइसी टर्म इंश्योरेंस प्लान की कमियां

एलआईसी टर्म इंश्योरेंस किसी भी अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी के समान कुछ त्रुटियों के साथ आते हैं। जो यहां बताई गई है :

  • सुसाइड मे कोई कवरेज नही – एलआईसी टर्म इंश्योरेंस में सबसे महत्वपूर्ण कमी यह है कि पॉलिसी की अवधि के दौरान यदि इंश्योरेंस होल्डर की मृत्यु सुसाइड के कारण होती है तो इसे पॉलिसी में कवर नहीं किया जाता और ऐसे में कोई क्लेम अमाउंट नहीं दी जाती है।
  • मैच्योरिटी पर कोई भुगतान राशि नही – एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लान में दूसरी कमी यह है कि पॉलिसी होल्डर की मैच्योरिटी तक जीवित रहने पर उन्हें कोई रकम नहीं मिलती है। इस तरह से अगर कोई व्यक्ति अपनी पॉलिसी के मैच्योर होने तक जीवित रहता है तो उसने इतने वर्षों तक जो भी पॉलिसी का प्रीमियम भरा उसके बदले उसे कोई भी रकम नहीं मिलती है।
  • जोखिम – इसके अलावा हमेशा सुझाव दिया जाता है कि एलआईसी टर्म प्लान को खरीदते समय हमेशा पॉलिसी के दस्तावेज को पढ़े और उन्हें ध्यान से समझने के बाद ही आप उन्हें खरीदें।

निष्कर्ष (Conclusion)

अंत में हम आपको यह सलाह देते हैं कि जैसा हमने आपको बताया कि एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लांस में मैच्योरिटी की आयु 80 वर्ष है। आज के समय में अधिकांश लोगों की इतनी आयु होने से पहले ही किसी ना किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है। ऐसे में अपने परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्राप्त करने के लिए एलआईसी के टर्म टेक प्लांस लेना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप LIC 5 YEARS DOUBLE MONEY PLAN में निवेश करके भी मुनाफा पा सकते है ।

तो आप सभी भी हमने जो बातें आपको बताई उन्हें ध्यान में रखकर एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लान (LIC TERM INSURANCE PLAN) खरीद सकते हैं ।

Tags
To Top