Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

Best Health Insurance Plan कैसे चुने ? 7 सावधानियाँ

Best Health Insurance Plan आपके उस दोस्त की तरह है जो मुश्किल समय में आपके साथ खड़ा रहता है। एक अच्छा Best Health Insurance Plan  वही चुने जो बीमारी या दुर्घटना के समय आप के काम आए आप को आर्थिक सहायता दे।  बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी  बीमाधारक को  हस्पताल में जाने से पहले से लेकर वापस घर आने के बाद तक का आर्थिक सहायता देती है और साथ के साथ आपको सालाना स्वास्थ्य जांच, गंभीर बीमारियों की जांच करना, मैटरनिटी के समय होने वाले खर्च में भी आप को आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं।  Best Health Insurance Plan कैसे चुने ? Best Health Insurance Plan Kaise Chune ? यह बीमा धारक और कंपनी के बीच एक अनुबंध होता है जिसके तहत कंपनी व्यक्ति के या उसके परिवार के ऊपर किए गए हॉस्पिटल खर्च या बीमारी खर्च का पूरा खर्चा कंपनी देती है। इसमें कोई सर्जरी या कोई अंग का प्रत्यारोपण आदि हो सकता है। इसके लिए बीमा धारकों प्रतिवर्ष कंपनी को कुछ प्रीमियम देना होता है। उसे Health Insurance Premium कहा जाता है। इस पॉलिसी में आप स्वयं, आपका परिवार, आपके माता पिता और पत्नी और बच्चे भी शामिल हो सकते हैं। सभी के लिए अलग से