Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

AWPL Login मत करना जब तक यह ना जान लो

AWPL Login AWPL लॉगिन करने से  पहले आपको कंपनी में बतोर डायरेक्ट सेलर पंजीकरण करना होगा ।  इसके लिए आप Asclepius Wellness Private Limited के किसी पुराने डायरेक्ट सेलर से मिल सकते हैं  या आप AWPL की Official Website  asclepiuswellness.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।   AWPL Login याद रहे AWPL Joining fees के तीन पैकेज हैं जिनको आगे विस्तार से बताया गया है जब आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा उसके बाद ही आप एडब्ल्यूपीएल लॉगइन  कर सकते हो अगर आप ने रजिस्ट्रेशन कर लिया हैं और आप  एडब्ल्यूपीएल लॉगिन  करना चाहते हैं तो  https://asclepiuswellness.com/login.html  इस लिंक पर क्लिक करके आप asclepius लॉगिन  कर सकते हैं वहा पर आपको awpl id and password भरना होगा लेकिन हमारी सलाह यही हैं कि आप AWPL Login id करने से पहले इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर यह डाल रखा है मतलब कि कंपनी इन बातोँ को मानने से मना करती हैं आपको लॉग इन से पहले इनका ध्यान रखना होगा awpl-login-Disclaimer For Zoom Click on Image आपके लिए यह जानना भी जरूरी हैं :- Awpl कंपनी कहती है कि एडब्ल्यूपीएल प्र

Mi lifestyle Joining Fees - Full Plan

Mi lifestyle Joining Fees आज कि इस पोस्ट में हम  Mi lifestyle Joining Fees  पर मुख्य चर्चा करेगे  बहुत से लोगों को मन में एक प्रशन हमेशा रह जाता है  Mi lifestyle Joining Fees  क्या हैं  हम बता दे कि mi lifestyle joining fees कुछ भी नहीं हैं कंपनी आपसे कोई joining fees नहीं मांगती है सिर्फ आपको जो मन करे वो product buy करना हैं उसी को आप  Mi Lifestyle Joining Fees  बोल सकते है   सपनों को, संकल्पों को पूरा करने के लिए सही रास्ते के चुनाव की जिम्मेदारी खुद आपकी है, किसी और की नहीं। जरूरी है, मंजिल और उस तक पहुंचने के रास्तों का चुनाव करना। Mi Lifestyle Global Marketing भारत में Business अच्छी speed से फैला रही है और बहुत से लोग इससे जुड़े भी है। Mi lifestyle Joining Fees