Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

घमंडी तितली की कहानी और तितली का संघर्ष

घमंडी तितली की कहानी बच्चों आज मैं तुम्हें घमंडी तितली की कहानी सुनाने जा रहा हूं। एक जमाने में एक बाग में एक बहुत ही सुंदर तितली रहती थी। सभी उसे तितली रानी तितली रानी कहकर बुलाते थे। तितली बहुत सुंदर थी इसीलिए वह बहुत घमंडी भी थी। उसका सारा समय सजने सवरने में ही गुजर जाता था और वह मन ही मन बहुत खुश रहती थी।  घमंडी तितली की कहानी वह रोज सुबह से ही सजने सवरने में लग जाती और उसके बाद घूमने के लिए बाग में निकल जाती। तितली इतनी सुंदर थी कि कोई उसकी प्रशंसा किए बगैर रह नहीं पाता था, लेकिन उसमें एक कमी यह थी कि वह किसी से अच्छे से बात नहीं करती थी। उसकी अंदर बहुत घमंड था। इसीलिए यह घमंडी तितली कि कहानी है एक दिन वह बाग में घूम रही थी और मस्ती कर रही थी। तभी तोते ने उसका रास्ता रोका और कहा, तितली रानी आप हमारी बात मान लो। कभी हमसे भी बात कर लिया करो। आज तुम बहुत सुंदर लग रही हो तो तितली ने कहा, मेरे पास फालतू का समय नहीं है जो मैं तुमसे बात करूं। मेरा रास्ता रोकने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। मैं एक काम से सरसों के खेत में जा रही हूं। बच्चों सरसों के खेत में पीले पीले फूल होते हैं जो कि त

Mall91 Kya hai ? Mall91 Business Plan in Hindi

Mall91 Kya hai ? Mall91 Business Plan अगर आपने भी Mall91 Kya hai सर्च किया है तो आप बिलकुल सही जगह आये हो मैं आपको इस पोस्ट में यही बताऊंगा कि Mall91 क्या है साथ ही साथ यह भी बताऊंगा कि Mall91 से पैसे कैसे कमाये ? Mall91 Business Plan in Hindi  Mall91 Kya hai ?   Mall91 एक E-Commerce App (Shopping App) है यहां पर 1000000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध है। जिसमें आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह शॉपिंग कर सकते हैं इसमें अंतर यह है कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट आपको पैसे कमाने का मौका नहीं देता  mall91 App में Shopping के साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं यह प्ले स्टोर पर Available है जिसके 1500000 से भी ज्यादा डाउनलोड है इसको 4.4 रेटिंग मिली है और जिसे हाल ही में Indian Government ने भी आत्मनिर्भर भारत app बताया है। दोस्तों हमने आप को बहुत ही short में बता दिया कि Mall91 kya hai और आगे हम आपको यह भी बताएगे कि mall91 से पैसे कैसे कमाये ? Mall91 Kya hai Mall91 एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसको डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है और इसका इस्तेमाल करके आप लाखों रुपए तक कमा सकते हैं यह कंपनी Mall91 app को फो