घमंडी तितली की कहानी बच्चों आज मैं तुम्हें घमंडी तितली की कहानी सुनाने जा रहा हूं। एक जमाने में एक बाग में एक बहुत ही सुंदर तितली रहती थी। सभी उसे तितली रानी तितली रानी कहकर बुलाते थे। तितली बहुत सुंदर थी इसीलिए वह बहुत घमंडी भी थी। उसका सारा समय सजने सवरने में ही गुजर जाता था और वह मन ही मन बहुत खुश रहती थी। घमंडी तितली की कहानी वह रोज सुबह से ही सजने सवरने में लग जाती और उसके बाद घूमने के लिए बाग में निकल जाती। तितली इतनी सुंदर थी कि कोई उसकी प्रशंसा किए बगैर रह नहीं पाता था, लेकिन उसमें एक कमी यह थी कि वह किसी से अच्छे से बात नहीं करती थी। उसकी अंदर बहुत घमंड था। इसीलिए यह घमंडी तितली कि कहानी है एक दिन वह बाग में घूम रही थी और मस्ती कर रही थी। तभी तोते ने उसका रास्ता रोका और कहा, तितली रानी आप हमारी बात मान लो। कभी हमसे भी बात कर लिया करो। आज तुम बहुत सुंदर लग रही हो तो तितली ने कहा, मेरे पास फालतू का समय नहीं है जो मैं तुमसे बात करूं। मेरा रास्ता रोकने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। मैं एक काम से सरसों के खेत में जा रही हूं। बच्चों सरसों के खेत में पीले पीले फूल होते हैं जो कि त
Dainik Jankari Provides Latest News For Indian Stock Market, Sensex, Nifty Prediction and Bank Nifty Prediction..