बच्चों आज हम आपको 4 शिक्षाप्रद कहानियाँ (Hindi Stories) सुनाने जा रहें हैं इन कहनियों का मजा लो और जो शिक्षा मिले उसे अपने जीवन में अपनाओ आलस बुरी बला हैं समय का सदुपयोग जो करता है उसी व्यक्ति को समय के अच्छे परिणाम मिलते हैं। ऐसा ही हुआ जब सोनू और वाणी के एनुअल एग्जाम आने वाले थे। वाणी बहुत ही मेहनती और समय का सदुपयोग करने वाली बच्ची थी। जबकि उसका भाई सोनू बहुत ही लापरवाह और शैतान बच्चा था हर काम कल पर डालता था । सोनू खेलता हुआ मम्मी- पापा हमेशा सोनू को आगे का उदाहरण देकर समझाते थे देखो सोनू बेटा तुम बड़े हो गए हो तुम्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। समय का सदुपयोग करना चाहिये । अपनी बहन से सीखो, देखो वह समय से पढ़ती है, कोई काम कल पर कभी नहीं छोड़ती। लेकिन सोनू की दिन पर दिन कल पर काम छोड़ने की आदत बढ़ती ही जा रही थी और आखिरकार एग्जाम नजदीक आ गए । सोनू और वाणी की परीक्षा में अब केवल 2 दिन बाकी है बच्चों अगले सोमवार से तो तुम दोनों की परीक्षाएं शुरू हो रही है ना। परीक्षा को लेकर तुम्हारी बहुत चिंता हो रही है बेटा- सोनू। तुम हमेशा आज का
Dainik Jankari Provides Latest News For Indian Stock Market, Sensex, Nifty Prediction and Bank Nifty Prediction..